post image

उपभोक्ता हो रहे परेशान: अंजनिया में बीएसएनएल के टावर में आए दिन बन रही नेटवर्क की समस्या l 

डिजिटल दौर में दूरसंचार निगम कठिन दौर से गुजर रहा है l ग्रामीण क्षेत्रो में बीएसएनएल की संचार  सेवाओं की हालत दयनीय बनी हुई है l जानकारी के मुताबिक जिले के अलावा ग्रामीण अंचलों में लगे दूरसंचार टावर उपभोक्ताओं के लिए आधारभूत ढांचा से कम नहीं होते और ऐसे में यदि ये टावर दम तोड़ने लग जाए तो यह खराब व्यवस्था के चलते उपभोक्ता परेशान होते नजर आते है l जहां एक ऐसा ही वाक्या काफी दिनों से अंजनिया क्षेत्र में बना हुआ है l यहां गौ खिरका के पास लगे बीएसएनल का टावर आए दिन नेटवर्क की परेशानी का सबब बन रहा है  l इससे उपभोक्ता परेशान है l पर जिम्मेदार अधिकारी इधर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ रहे हैं  l इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है और कामकाज की प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों ने  इधर  टावर पर नेटवर्क की सप्लाई सही ढंग से सुधार कार्य की मांग की ताकि अंजनिया क्षेत्र में बीएसएनएल का टावर लाभ ग्रामीणों को समुचित ढंग से मिल सके  l

निशांत पटेल

9826613942

profile-image

ni_shant


" You have right to know the truth. News keeps you aware and you keep the society.
 Stay aware, keep awake.
 Stay connected with us. "